• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फीफा विश्व कप : प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे बढऩा चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। फीफा विश्व कप के पिछले 20 संस्करणों में से केवल पांच में हिस्सा लेने वाली ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम इस बार अपने नए कोच बर्ट वान मारविक के साथ 21वें संस्करण में नॉकआउट की बाधा पार करने का लक्ष्य रखकर मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को 14 जून से होने वाले विश्व कप के लिए ग्रुप-सी में पेरू, डेनमार्क और फ्रांस के साथ शामिल किया गया है। साल 1930 से लेकर 1962 तक ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया था, 1966 और 1970 में वह क्वालीफाई करने में असफल रही।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 1974 में ग्रुप स्तर तक ही सीमित रही। इसके बाद, 1978 से लेकर 2002 तक उसकी किस्मत खराब रही और वह फिर क्वालीफाई करने में असफल रही। हालांकि, 2006 में उसने अंतिम-16 दौर में प्रवेश हासिल किया लेकिन एक बार फिर 2010 और 2014 में ग्रुप स्तर तक ही रही। इस बार अपने नए कोच के साथ ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट दौर को पार करने की आशा है। ऐसे में वह अपने आप में ही एक इतिहास रच लेगी। ऑस्ट्रेलिया के नए कोच मारविक के पास विश्व कप टूर्नामेंट का अनुभव है।

उनके मार्गदर्शन में नीदरलैंड्स की टीम ने 2010 फीफा विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा, मारविक फेयरनूड, बोरूसिया डार्टमंड, हैम्बरगर, साऊदी अरेबिया जैसे क्लबों को भी कोचिंग दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए, तो इसमें यूरोप और एशिया के क्लबों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के कप्तान मिले जेडिनाक एस्टन विला क्लब के लिए खेलते हैं। एस्टन विला क्लब को फुलहाम से चैम्पियनशिप के प्लेऑफ में 27 मई को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा और इस कारण वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में प्रवेश करने से रह गई।

मारविक ने अभी तक फीफा विश्व कप के लिए 23 सदस्यीय फाइनल टीम की घोषणा नहीं की है। उन्हें प्रारंभिक 27 सदस्यीय टीम से तीन खिलाडिय़ों को हटाना है। ऐसे में विश्व कप में खेलेने के लिए हर खिलाड़ी प्रशिक्षण सत्र में कोच को खुश करने की हर कोशिश कर रहा है। इस प्रशिक्षण सत्र के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम चेक गणराज्य के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए विएना जाएगी। इसके बाद वह हंगरी और बुडापेस्ट के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी। एशिया फुटबॉल कनफेडरेशन ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया टीम जापान और सऊदी अरब के बाद तीसरे स्थान पर थी। ऐसे में प्लेऑफ में उसने सीरिया और होंडुरास को हराकर विश्व कप में क्वालीफाई किया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FIFA World Cup : Australia is eying on at least quarter final spot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifa world cup 2018, fifa world cup, australia, quarter final spot, australia football team, bert van marwijk, peru, denmark, france, fifa wc 2018, russia, moscow, ange postecoglou, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved