दोहा (कतर) । माइकल ड्यूक के पहले
हाफ के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को फीफा विश्व कप के ग्रुप डी मैच
में शनिवार को 1-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अल जानौब स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल ड्यूक ने 23वें मिनट में किया और अपने पहले अंक हासिल किये।
कोच
ग्राहम आर्नोल्ड की टीम अपने पहले मैच में गत चैंपियन फ्ऱांस से 1-4 से
हार गयी थी। दूसरी तरफ ट्यूनीशिया का पहला मुकाबला डेनमार्क से गोलरहित
ड्रा रहा था। ऑस्ट्रेलिया तीन अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर आ गया
है।
ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मुकाबला डेनमार्क से होगा जबकि ट्यूनीशिया की भिड़ंत फ्ऱांस से होगी।
--आईएएनएस
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope