दोहा| जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने मेक्सिको की टीम टाइगर्स यूएएनएल को 1-0 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बायर्न म्यूनिख का बुंदेसलीगा-जर्मन कप, चैंपियन्स लीग और जर्मन तथा यूरोपियन सुपर कप 2020 का खिताब जीतने के बाद एक साल के अंदर यह छठा बड़ा खिताब है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बायर्न की ओर से बेंजामिन पवार्ड ने 59वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। बायर्न की टीम ने यह बढ़त मुकाबले के अंतिम मिनट तक बरकरार रखी और मैच जीत लिया।
यह लगातार आठवां साल है जब किसी यूरोपियन टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
मैच से ठीक पहले बायर्न के खिलाड़ी थॉमस मुलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें अइसोलेशन में रखा गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण मुलर इस मुकाबले से बाहर रहे।
इससे पहले अल एहली ने पाल्मेरास को गोलरहित ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
-- आईएएनएस
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जिम्बाब्वे रवाना
Daily Horoscope