अबु धाबी। क्रोएशिया के स्टार फुटबॉलर लुका मोद्रिक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने संयुक्त अरब अमीरात के क्लब अल ऐन को 4-1 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। रियम मैड्रिड चौथी बार चैंपियन बना। यह उपलब्धि हासिल करने वाला रियल पहला क्लब है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने तीन बार यह ट्रॉफी जीती है। पिछले दिनों ही बैलन डी ओर पुरस्कार पर कब्जा जमाने वाले मोद्रिक ने 14वें मिनट में गोल दागकर रियल को 1-0 से आगे किया। 60वें मिनट में मार्कोस लारेंटे ने टीम की बढ़त को दोगुना किया। मोद्रिक ने 79वें मिनट में शानदार कॉर्नर किक पर सर्जियो रामोस के गोल में मदद की, जिससे रियल 3-0 से आगे हो गया।
86वें मिनट में सुकासा शियोतानी ने अल ऐन की ओर से गोल दाग अंतर कम किया। हालांकि अल ऐन के याहिया नादेर ने इंजरी टाइम में आत्मघाती गोल दागकर सभी उम्मीदें खत्म कर लीं।
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जिम्बाब्वे रवाना
Daily Horoscope