• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फेडरेशन कप : रोबिन सिंह के दो गोल से जीता ईस्ट बंगाल

कटक। स्ट्राइकर रोबिन सिंह के दो गोलों की बदौलत ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने मंगलवार को यहां के बाराबती स्टेडियम में हुए फेडरेशन कप के 38वें संस्करण में चेन्नई सिटी एफसी को 2-0 से हरा दिया। रोबिन सिंह ने पहले हाफ के अतिरिक्त समय में और 76वें मिनट में गोल दाग अपनी टीम को जीत दिलाई। ईस्ट बंगाल के अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। वहीं टूर्नामेंट में चेन्नई की दूसरी हार है और वह अंकतालिका में सबसे नीचे है। ईस्ट बंगाल ने आक्रामक शुरुआत की और छठे मिनट में गोल करने के काफी करीब आ गई थी लेकिन चेन्नई के गोलकीपर करणजीत सिंह ने शानदार बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिया। यहां से ईस्ट बंगाल ने चेन्नई के ऊपर दबाव बनाया और कई आक्रमण किए। चेन्नई ने दबाव का अच्छा सामना किया और ईस्ट बंगाल को गोल से महरूम रखा। पहले हाफ के इंजरी टाइम में रोबिन ने चेन्नई की रक्षापंक्ति में हुई चूक का फायदा उठाया और गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में चेन्नई की टीम ने मौका बनाया। 53वें मिनट में देबब्रत रॉय की कॉर्नर किक गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। वह अपना आक्रामक खेल ज्यादा देर कायम नहीं रख सकी और ईस्ट बंगाल ने एक बार फिर उस पर दबाव बना लिया। करणजीत ने 72वें मिनट में काफी करीब से रोबिन के शॉट को बचा लिया। लेकिन 76वें मिनट में मिली पेनल्टी किक पर रोबिन ने गोल कर अपना और टीम का दूसरा गोल किया। इसके बाद कोई और गोल नहीं हो सका।
आइजोल ने चर्चिल को 2-1 से दी मात

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Federation Cup : East Bengal beat Chennai City football club by 2-0
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: federation cup, east bengal, chennai city football club, penalty kick, robin singh, aizawl, churchil brothers, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved