नई दिल्ली। स्पेन के सर्जियो लोबेरा को ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जिको की जगह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। एफसी गोवा ने लोबेरा के साथ दो साल का करार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर लोबेरा को कोच नियुक्त करने की जानकारी दी। बयान के मुताबिक, स्पेन के क्लब यूडी लास प्लामास और मोरक्को की मोगहरेब टेटोयुआन के कोच रह चुके लोबेरो जुलाई के पहले सप्ताह में क्लब के साथ जुड़ेंगे। वे 2012-13 सत्र में स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी रह चुके हैं।
एफसी गोवा के अध्यक्ष अक्षय टंडन ने एक बयान जारी कर कहा, काफी विस्तृत प्रक्रिया से गुजरते हुए तकरीबन 60 नामों पर विचार करने के बाद हम सर्जियो लोबेरो को टीम का कोच नियुक्त करते हुए खुशी महससू कर रहे हैं।
एंटिगा टी20 : पोलार्ड के 6 गेंदों पर 6 छक्के की मदद से जीता विंडीज
इस सप्ताह शादी के बंधन में बंध सकते हैं बुमराह
जुनून से प्रेरित, रशीदा ने बिना बुनियादी कोचिंग के कुश्ती में हासिल की सफलता
Daily Horoscope