मैड्रिड| यूईएफए यूरोपा लीग में रियल सोसिदाद के रोमांचक सफर का उस समय अंत हो गया जब उसे मैनचेस्टर युनाइटेड ने अंतिम-32 दौर के पहले चरण के मुकाबले में 4-0 से हरा दिया। ब्रिटेन में यात्रा प्रतिबंधों के कारण यह मैच इटली के शहर तुरिन में खेला गया। गुरुवार रात को हुए इस मैच में पुर्तगाली मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस ने दो गोल किए। ब्रूनो ने 27वें और 57वें मिनट में गोल किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा मार्कस रैशफोर्ड और डेनिएल जेम्स ने गोल किए। रैशफोर्ड का इस मैच में एक एसिस्ट भी रहा।
उधर, यांगेल हेरेरा और केडी द्वारा दो मिनट में किए गए दो गोलों की मदद से ग्रेनेडा को घर में नेपोली पर 2-0 से जीत मिली।
हेरेरा ने 19वें मिनट में एक दूर के हेडर से स्कोरिंग का खोला और डार्विन माकिस के नेतृत्व में जवाबी हमले के बाद केडी ने ग्रेनाडा की बढ़त को दोगुना कर दिया।
--आईएएनएस
कोहली के लगातार खराब फॉर्म से भारत को नुकसान, चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने की जरूरत
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत नंबर 5 पर पहुंचे, कोहली टॉप-10 से बाहर
Daily Horoscope