सेंट पीटर्सबर्ग । स्वीडन ने ग्रुप-ई के मुकाबले में पोलैंड को 3-2 से हराकर यूरो कप 2020 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में हुए इस मैच में स्वीडन के लिए एमिल फोर्सबर्ग ने दो गोल किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे बढ़ने के लिए पोलैंड को जीत की जरूरत थी लेकिन फोर्सबर्ग के दो गोलों ने उसका काम खराब कर दिया।
पोलैंड के लिए उसके स्टार रोबर्ट लेवांदोवस्की ने 61वें और 84वें मिनट में गोल किया जबकि स्वीडन के लिए फोर्सबर्ग ने दूसरे और 59वें तथा विक्टर क्लासेन ने 93वें मिनट में गोल किए।
इस जीत के बाद स्वीडन के ग्रुप-ई में सात अंक हो गए। स्पेन के इस ग्रुप में पांच, स्लोवाकिया के तीन और पोलैंड के पास एक अंक है।
स्वीडन ने तीन में से दो मैच जीते जबकि उसका एक मैच ड्रा रहा। स्पेन को एख मैच में जीत मिली जबकि दो मैच बराबरी पर रहे। (आईएएनएस)
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
लाइव स्ट्रीमिंग में विकृत भारतीय मानचित्र दिखाए जाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी
Daily Horoscope