बार्सिलोना। एस्पेनॉल ने स्पेनिश फुटबॉल लीग के 27वें दौर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लास पाल्मास को 4-3 से मात दी। आरसीडीई स्टेडियम में शुक्रवार देर रात खेले गए इस मैच में डेविज लोपेज ने मुकाबले की शुरुआत के पहले मिनट में ही गोल दागकर एस्पेनाल का खाता खोला। इसके बाद 31वें मिनट में मॉरिसियो लेमोस ने लास पाल्मास के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया ही था कि 46वें मिनट में जेराड मोरेनो ने गोल कर एक बार फिर एस्पेनॉल को 2-1 से बढ़त दिलाई। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुकाबले के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा रोमांचक रही। लेमोस ने एक बार फिर 49वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इस गोल की प्रतिक्रिया में पाब्लो पेट्टी ने 53वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागकर एस्पेनॉल को बढ़त दी। 74वें मिनट में जे. एम. जुराडो ने क्लब के खाते में चौथा गोल दागा।
इसके बाद एम.ई. ग्रासिया ने 84वें मिनट में लास पाल्मास के लिए तीसरा गोल किया, लेकिन जीत के लिए यह पर्याप्त नहीं था। एस्पेनाल ने इस गोल के बाद लास पाल्मास को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया और मैच में 4-3 से जीत हासिल की।
ब्राजीलियाई क्लब का फ्लेमेंगो के पूर्व गोलकीपर के साथ करार
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope