बार्सिलोना। स्पेन के अग्रणी फुटबॉल क्लब-बार्सिलोना ने अर्नेस्टो वेलवेर्डे को अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। वेलवेर्डे को लुइस एनरीक की जगह कोच पद पर नियुक्त किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेलवेर्डे ने क्लब के साथ दो साल का करार किया है। एनरीक ने इस साल मार्च में क्लब को छोडऩे की घोषणा कर दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्लब के साथ उनके तीन साल का करार समाप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि एनरीक के मार्गदर्शन में बार्सिलोना ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में एलावेस को 3-1 से मात देकर कोपा डेल रे का खिताब जीता था।
वेलवेर्डे की क्षमता, निर्णय, ज्ञान और अनुभव की सराहना करते हुए बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टमेयू ने कहा, उन्होंने युवा खिलाडिय़ों का प्रचार किया है और इसी प्रकार वह बार्सिलोना का भी विकास करेंगे। वेलवेर्डे आधिकारिक रूप से गुरुवार को बार्सिलोना क्लब के मुख्य कोच पद का कार्यभार संभालेंगे।
जर्मन लीग में बना रहेगा वुल्फ्सबर्ग क्लब
नेपाल के खिलाडी दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा युवराज का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, 9 गेंदों में ठोका सबसे तेज अर्धशतक
अंतिम दौड़ रद्द होने से विष्णु स्वर्ण पदक से चूके, पुरुषों की डिंगी में कांस्य पदक मिला
गोल्ड जीतकर भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
Daily Horoscope