मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में ट्रॉफर्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉटेनहम हॉट्सपर को ओल्ड मैनचेस्टर युनाइटेड ने हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में टेबल टॉपर लिवरपूल ने एवर्टन को हराया। मैन यू ने जहां टॉटेनहम हॉट्सपर को 2-1 से शिकस्त दी वहीं लिवरपूल ने अपने क्रास-टाउन प्रतिद्वंद्वी एवर्टन को 5-2 से करारी शिकस्त दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैन यू के लिए मार्कस रदरफोर्ड 2 गोल किए। इसमें से 1 गोल पेनल्टी पर हुआ। हॉट्सपर के लिए डेले आली ने गोल किया। इस मैच में टॉटेनहम के गोलकीपर पाउलो गाजानिगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन यू के कई प्रयासों को नाकाम किया।
दूसरी ओर लिवरपूल के लिए डिवोक ओरीगी ने 6ठे तथा 31वें, जेरदान शाकीरी ने 17वें, सादियो माने ने 45वें और जियोरजिनियो विनालदम ने 90वें मिनट में गोल किया। एवर्टन के लिए माइकल कीन ने 21वें और रिचर्लिसन ने पहले हाफ की इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में गोल किया।
लिवरपूव ने ईपीएल में 32 मैचों का अजेय क्रम हासिल कर लिया है। यह एक नया क्लब रिकार्ड है। इस क्लब के खाते में कुल 43 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज लिसेस्टर सिटी से 8 अंक अधिक हैं। लिसेस्टर सिटी ने वॉटफोर्ड को अपने घर में 2-0 से हराया।
(आईएएनएस)
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने यमन को 3-0 से हराया
मैं टैटू का शौकीन नहीं हूं लेकिन कई टैटू दिल के अंदर हैं : अश्विन
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए किट का अनावरण किया
Daily Horoscope