लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शीर्ष टीम लिवरपूल ने सीजन की दमदार शुरुआत करते हुए चेल्सी को 2-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रविवार को खेले गए मैच में ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्ड और रोबेटरे फर्मिनो ने लीवरपूल के लिए दो गोल किए जिसके दम पर लिवरपूल ने छह मैचों में छठी जीत हासिल की। उसके अब 15 अंक हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं मैनचेस्टर युनाइटेड की खराब शुरुआत जारी है। वेस्ट हैम युनाइटेड ने मैनचेस्टर को 2-0 से मात दी। वहीं क्रिस्टल पैलेस और वोल्व्स के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। तकरीबन एक घंटे 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलने वाले आर्सेनल ने एस्टन विला को 3-2 से मात दे चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
स्टैमफोर्ड ब्रिज पर खेले गए मैच में हाफ टाइम तक लिवरपूल 2-0 से आगे थी। एलेक्जेंडर ने 14वें मिनट में गोल कर लिवरपूल को 1-0 से आगे कर दिया था। 30वें मिनट में फॢमनो ने स्कोर 2-0 कर दिया। चेल्सी के लिए एकमात्र गोल एन गोलो कांते ने 71वें मिनट में किया।
इटली लीग : जुवेंतस ने रोमांचक मुकाबले में हेलास वेराना को हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
Daily Horoscope