लिवरपूल। टोटेनहम हॉटस्पर ने यहां गुडिसन पार्क स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 18वें दौर के मुकाबले में एवर्टन के खिलाफ 6-2 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मेहमान टीम के लिए रविवार को खेले गए इस मुकाबले में सोन ह्यूंग मिन और इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने दो-दो गोल किए। इस बड़ी जीत के बाद टोटेनहम 42 अंकों के साथ ईपीएल की तालिका में तीसरे पायदान पर स्थित है जबकि एवर्टन 24 अंकों के साथ 11वें पायदान पर मौजूद है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टोटेनहम के खिलाफ एवर्टन ने मैच की दमदार शुरुआत की और 21वें मिनट में थिओ वॉलकॉट ने गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। बढ़त बनाने के बावजूद एवर्टन ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया लेकिन 27वें मिनट में गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने 18 गज के बॉक्स के बाहर आकर गलती की और सोन ने गोल दागकर टोटेनहम को बराबरी दिला दी।
इसके बाद, मेजबान टीम मैच में पिछड़ती चली गई। पहला हाफ समाप्त होने से पहले युवा मिडफील्डर डेली एली (35वें मिनट) और केन (42वें मिनट) ने गोल करते हुए मेहमान टीम को 3-1 से आगे कर दिया।
केएलटीए ने शुरू किया तत्वम जूनियर टूर
हॉकी इंडिया से जुड़े पांच नए सदस्य
घर पहुंचने रहाणे का हुआ ढोल-नगाड़ों के बीच रेड कारपेट वेलकम
Daily Horoscope