• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

इंग्लिश प्रीमियर लीग : पोग्बा की पेनल्टी किक से जीता युनाइटेड

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 33वें दौर के एक रोमांचक मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने शनिवार रात यहां वेस्ट हैम युनाइटेड को 2-1 से मात दी। मेजबान टीम को इस मुकाबले में दो पेनल्टी मिली और फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने दोनों मौकों पर गोल किया। बीबीसी के अनुसार, इस अहम जीत के बाद युनाइटेड 64 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हो गई है जबकि वेस्ट हैम 11वें पायदान पर मौजूद है। उसके 42 अंक हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेले गए मैच में मेजबान टीम ने दमदार शुरुआत की। युनाइटेड ने पहले मिनट से ही अटैक किया जिसका फायदा उसे 19वें मिनट में मिला। वेस्ट हैम के रॉबर्ट स्नॉनग्रास ने युनाइटेड के जुआन माटा को 18 गज के बॉक्स में गिरा दिया और मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली। पोग्बा ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

मेजबान टीम को भी नौवें मिनट में गोल करने का मौका मिला था। फिलिप एंडरसन ने गेंद को गोल में भी डाल लिया था, लेकिन रैफरी ने उन्हें ऑफ साइड करार दिया। मेहमान टीम ने हार नहीं मानी और वापसी करने में कामयाब रही। दूसरे हाफ की शुरुआत वेस्ट हैम के लिए बेहतरीन रही।

49वें मिनट में एंडरसन ने अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वेस्ट हैम ने 80वें मिनट में एक बार फिर गलती की और युनाइटेड को पेनल्टी दे दी। इस बार भी पोग्बा ने स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया और मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्पेनिश लीग : मेसी के बिना खेल रही बार्सिलोना ने खेला ड्रॉ

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-English Premier League : Manchester United beat West Ham United
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: english premier league, manchester united, west ham united, paul pogba, lionel messi, barcelona, hueska, argentina, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved