लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के सातवें दौर में खेले गए मैच में क्रिस्टल पैलेस क्लब को करारी मात दी है। ओल्ड ट्रैफर्ड में शनिवार रात खेले गए इस मैच में युनाइटेड ने पैलेस क्लब को 4-0 से हराया। इस मैच के पहले हाफ में जुआन माटा ने तीसरे ही मिनट में गोल कर युनाइटेड का खाता खोला। इसके बाद मारुआने फेलानी ने 35वें मिनट में गोल कर युनाइटेड को 2-0 की बढ़त दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे हाफ में भी युनाइटेड ने खेल पर अपना दबदबा कायम रखा और दो और गोल किए। फिलानी ने 49वें मिनट और 86वें मिनट में रोमेलु लुकाकु ने गोल कर युनाइटेड को 4-0 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही युनाइटेड ने लीग सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वह इस सूची में मैनचेस्टर सिटी क्लब से गोल के अंतर पर पीछे है।
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
Daily Horoscope