मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 24वें दौर में खेले गए एक मैच में मैनचेस्टर सिटी ने न्यू कैसल फुटबॉल क्लब को 3-1 से मात दी। शनिवार रात एतिहाद स्टेडियम में खेले गए मैच में सर्गियो अगुएरो की हैट्रिक ने सिटी को जीत दिलाई। सिटी ने मैच की अच्छी शुरुआत की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
34वें मिनट में केविन डी ब्रूने की ओर से मिले पास को सफल रूप से गोल में तब्दील करते हुए अगुएरो ने क्लब को 1-0 की बढ़त दी। इसी बढ़त के साथ सिटी ने पहले हाफ का समापन किया। इसके बाद, दूसरे हाफ में 63वें मिनट में अगुएरो ने पेनाल्टी पर मिले गोल के अवसर को भुनाते हुए सिटी को 2-0 से आगे किया।
इस बीच, जेकब मर्फी ने 67वें मिनट में न्यू कैसल के लिए गोल किया। हालांकि, यह इस मैच में न्यू कैसल की ओर से किया गया एकमात्र गोल था। इससे पहले कि न्यू कैसल मैच में दूसरा गोल दागकर सिटी के स्कोर की बराबरी करता। अगुएरो ने 83वें मिनट में हैट्रिक के साथ सिटी को 3-1 की जीत दिलाई।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope