स्पेनिश लीग : बार्सिलोना और लास पाल्मास का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी
कैनरी
आइलैंड। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को लीग के 26वें दौर के एक रोमांचक
मुकाबले में गुरुवार को लास पाल्मास से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। बीबीसी के
अनुसार, पाल्मास के स्ट्राइकर जोनाथन कालेरी ने दूसरे हाफ में पेनाल्टी पर
गोल कर मेजाबन टीम के लिए यह ड्रॉ अर्जित किया। बार्सिलोना ने मैच की अच्छी
शुरुआत की और ज्यादा बाल पोजेशन रखकर मेजबान टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा।
टीम को इसका फायदा 21वें मिनट में मिला जब दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने
फ्री-किक से गोल दाग कर मेहमान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ के
शुरुआत से ही पाल्मास ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी और 48वें मिनट में टीम
के स्ट्राइकर कालेरी ने पेनल्टी किक से गोल करके टीम को बराबरी पर ला खड़ा
किया। इसके बाद, बार्सिलोना ने गोल करने के बहुत प्रयास किए लेकिन पाल्मास
की ठोस डिफेंस ने मेहमान टीम को गोल नहीं करने दिया। इस ड्रॉ के बाद
अंकतालिका में 18वें पयदान पर मौजूद पाल्मास के 20 अंक हो गए हैं।
चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने एसडब्लयूएस अकादमी को 36 रन से हराया, विवान गर्ग मैन ऑफ द मैच रहे
बारिश से अगर नहीं हुआ आईपीएल का फाइनल, तो लीग तालिका के अंकों के आधार पर होगा फैसला
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
Daily Horoscope