मैनचेस्टर। इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर के 28वें दौर के मुकाबले में गुरुवार को आर्सेनल को 3-0 से करारी शिकस्त दी। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के साथ ही अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी और अंकतालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद मैनचेस्टर युनाइटेड के बीच 16 अंकों अंतर हो गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एतिहाद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुरू से ही सिटी का दबदबा देखने को मिला। मेजबान टीम के लिए पहला गोल बर्नाडरे सिल्वा ने 15वें मिनट में किया। सिटी के मिडफील्डर डाविड सिल्वा ने मैच के 28वें मिनट में गोल दाग कर सिटी की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहले हाफ में सिटी के गोल करने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और पांच मिनट बाद फारवर्ड लेरॉय साने ने गोल करके मेजबान टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में आर्सेनल वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह सिटी के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए। मैनचेस्टर सिटी को प्रीमियर लीग का खिताब सुनिश्चित करने के लिए अब केवल पांच मैच और जीतने हैं।
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope