लंदन। चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टैम्फोर्ड ब्रिज में रविवार रात खेले गए लीग के 11वें दौर के मैच में जीत हासिल करने के साथ ही चेल्सी अब लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज युनाइटेड से एक अंक पीछे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्तमान में लीग सूची में चेल्सी क्लब 22 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं युनाइटेड 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज टोटेनहम क्लब के भी 23 अंक हैं, लेकिन वह गोल के अंतर से युनाइटेड क्लब से पीछे है। स्टैम्फोर्ड ब्रिज में खेला गया मैच दोनों ही टीमों के बीच बेहद रोमांचक था। पहले हाफ में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया और इस कारण पहला हाफ गोलरहित रहा।
इसके बाद, दूसरे हाफ में अच्छा अवसर पाते हुए 55वें मिनट में आर्तुरो मोराटा ने गोल कर चेल्सी का खाता खोला और 1-0 से बढ़त दिलाई। इस बढ़त को मैच के अंत तक बरकरार रखते हुए चेल्सी ने युनाइटेड को 1-0 से मात दी।
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
इंग्लैंड टीम को कुछ अलग हटकर क्रिकेट खेलना होगा : ब्रेंडन मैकुलम
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत की उम्मीद में बांग्लादेश
Daily Horoscope