कोलकाता। इंग्लैंड की अंडर-17 फुटबॉल टीम के सहयोगी स्टाफ में कुछ ऐसे लोग हैं जो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ काम कर चुके हैं। टीम के कोच स्टीव कूपर ने यह खुलासा किया। इंग्लैंड अंडर-17 टीम इस समय भारत में खेले जा रहे फीफा विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कूपर से संवाददाता सम्मेलन में जब पूछा गया कि क्या वे यहां के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम का दौरा करना चाहेंगे तो इसके जवाब में कोच ने कहा, मैं यहां क्रिकेट मैच देखना पसंद करूंगा। काश अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच हमें समय मिल पाए और मैं क्रिकेट देख पाऊं क्योंकि मैं क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं।
उन्होंने कहा, हमारे स्टाफ में कुछ लोग हैं जिन्होंने ईसीबी के साथ काम किया है। अगर अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच हमें समय मिला और हम यहां लंबे समय तक रुके रहे तो हम सिर्फ क्रिकेट मैदान ही नहीं, भारत की कुछ और जगहों पर भी जाना पसंद करेंगे।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट : शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतक, भारत का स्कोर 359/3
जिंबाब्वे टेस्ट सीरीज से टेंबा बावुमा बाहर, केशव महाराज करेंगे कप्तानी
‘स्पिन के जादूगर’ राजिंदर गोयल, जिनकी फिरकी के सामने जूझते थे बल्लेबाज, दर्ज है खास रिकॉर्ड
Daily Horoscope