पणजी| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एससी ईस्ट बंगाल ने लीग के सातवें सीजन के बाकी समय के लिए हैदराबाद एफसी के गोलकीपर सुब्रत पॉल को लोन पर अपने साथ जोड़ा है। 34 साल के पॉल लीग के मौजूदा सातवें सीजन में हैदराबाद एफसी के लिए अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें दो क्लीन शीट है।
पॉल ने कहा, " मुझे रेड एंड गोल्ड रंग में टीम के महत्व के बारे में पता है और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और एससी ईस्ट बंगाल का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं मैदान पर उतरने और टीम की सफलता में मदद करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। मैं अपने साथियों के साथ जुड़ने और क्लब की हर तरह से मदद करने के लिए उत्सुक हूं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पॉल का ईस्ट बंगाल के साथ यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह 2008-09 सीजन में भी ईस्ट बंगाल से जुड़े थे, जहां उन्होंने टीम के साथ फेडरेशन कप जीता था।
पॉल भारत की सीनियर टीम के लिए अब तक छह मैच खेल चुके हैं। वह आईएसएल में मुंबई सिटी, नॉर्थईस्ट युनाइटेड, जमशेदपुर एफसी और हैदराबाद एफसी का हिस्सा रह चुके हैं और 91 मैचों में 28 क्लीन शीट हासिल कर चुके हैं।
- -आईएएनएस
इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स स्ट्राइकर के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा ने लगाया 10 मैचों का प्रतिबंध
15 अक्टूबर से उदयपुर में चौथे नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 का होगा शुभारंभ
साल 2024 में टीम इंडिया का शानदार टी20 प्रदर्शन, बांग्लादेश के खिलाफ बचे दो मैच जीतकर रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Daily Horoscope