बर्लिन| जर्मन क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने बुंदेसलीगा लीग में यूनियन बर्लिन 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात यहां खेले गए मुकाबले में मार्को रुइस ने 27वें मिनट और राफेल गुइरिनो ने 88वें मिनट में गोल दागे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अन्य मुकाबले में वोल्फसबर्ग ने स्टटगार्ट को 3-1 से हरा दिया। वोल्फसबर्ग अब तालिका में तीसरे नंबर पर है। बायर्न म्यूनिख अभी टॉप पर है।
वहीं, मैंज भी वेर्डर ब्रेमन को 1-0 से मात देकर हर्था बर्लिन से आगे निकल गया है।
--आईएएनएस
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope