बर्लिन। पियरे एमरिक ऑबामेयांग की ओर से पेनल्टी किक पर किए गए गोल की बदौलत डार्टमंड ने फ्रेंकफर्ट क्लब को 2-1 से मात देकर चौथी बार जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। बर्लिन ओलम्पिया स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच के पहले हाफ में ऑसमाने डेम्बेले ने आठवें मिनट में गोल कर फ्रेंकफर्ट का खाता खोला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस गोल की प्रतिक्रिया में 29वें मिनट में एंटे रेबिक ने डार्टमंड के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। दूसरे हाफ में काफी जद्दोजहद के बाद ऑबामेयांग ने पेनल्टी किक पर गोल कर खिताबी जीत डार्टमंड के नाम कर दी। इस सीजन में ऑबामेयांग का यह 40वां गोल था। हालांकि, इस मैच में वह और भी गोल दाग सकते थे, लेकिन फ्रैंकफर्ट के खिलाडिय़ों ने ऐसा होने नहीं दिया।
एशिया कप पोलो 2023 के लिए फेयरमोंट जयपुर बना ऑफिशियल हॉस्पिटैलिटी पार्टनर
IPL : गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर पहला मुकाबला जीता
न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका
Daily Horoscope