तुरिन। इस साल रियल मेड्रिड से निकलकर जुवेंतस में शामिल होने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को बार्सिलोना छोडऩे की चुनौती दी है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा है कि मेसी को अगर अन्य लीग में अपनी रुचि को साबित करना है तो वे बार्सिलोना छोडक़र उनके साथ जुवेंतस में शामिल होकर दिखाएं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोनाल्डो ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि मेसी को मेरी याद आती है। मैंने इंग्लैंड, स्पेन, इटली, पुर्तगाल और राष्ट्रीय टीम के साथ खेला है। मुझे लगता है कि उन्हें मेरी प्रतिस्पर्धा की याद आती है। मेरे लिए जीवन एक चुनौती है और मुझे लोगों को खुश करना अच्छा लगता है। रोनाल्डो ने कहा, मुझे अच्छा लगेगा अगर एक दिन मेसी इटली आएंगे।
उन्हें मेरी चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। हालांकि, अगर वे अपनी वर्तमान टीम के साथ खुश हैं, तो मैं उनकी इस सोच का सम्मान करता हूं। मुझे यहां किसी चीज की याद नहीं आ रही और यहीं नया जीवन होता है और मैं खुश हूं।
जर्मन लीग : मेंज ने हानोवर को ड्रॉ पर रोका
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope