तुरिन। पुर्तगाल के दिग्गज फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप की शीर्ष पांच लीग में 400 गोल करने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने शनिवार को जेनोआ के खिलाफ इटली लीग केे नौवें दौर के मुकाबले में गोल करके यह कीर्तिमान स्थापित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने जुवेंतस के लिए पांचवां गोल दागा, जबकि वे मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 84 और रियल मेड्रिड के लिए 311 गोल कर चुके हैं। जुवेंतस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल रोनाल्डो ने 18वें मिनट में छह गज के बॉक्स के भीतर से किया। मैच में जुवेंतस ने 64 प्रतिशत बॉल पजेशन रखा और गोल की ओर कुल 21 शॉट लगाए।
दूसरे हाफ में जेनोआ वापसी करने में कामयाब रहा। 67वें मिनट में डेनियल बेस्सा ने हेडर के जरिए मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल किया। इस ड्रॉ के बावजूद मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस तालिका में 25 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।
रियल मेड्रिड का खराब प्रदर्शन जारी, लेवांते ने हराया
बिग बाउट मुक्केबाजी लीग : मैरी कॉम ने पंजाब को दिलाई जीत
टीम को पंत की काबिलियत पर पूरा भरोसाः कोहली
दक्षिण एशियाई खेलः भारतीय महिला फुटबाल टीम की एकतरफा जीत
Daily Horoscope