मेड्रिड। लुइस सुआरेज के दो गोलों के दम पर स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने रियल मेड्रिड को 3-0 से हराकर लगातार छठे साल कोपा डेल रे फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, चार बार के चैंपियन बार्सिलोना के लिए सुआरेज के अलावा रियल मेड्रिड के राफाइल वारेन ने एक आत्मघाती गोल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बार्सिलोना और रियल मेड्रिड ने सेमीफाइनल के पहले लेग में 1-1 का ड्रॉ खेला था। बुधवार को यहां सैंटियागो बर्नबेयू में करीब 80000 दर्शकों के सामने खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे लेग का पहला हाफ गोलरहित रहा।
दूसरे हाफ के शुरू होने के पांच मिनट बाद ही उसमाने डेम्बेल ने सुआरेज को पास दिया, जिन्होंने रियल मेड्रिड के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दिला दी। 69वें मिनट में राफाइल वारेन ने अपने ही गोलपोस्ट में गेंद डालकर बार्सिलोना को 2-0 की बढ़त दिला दी।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope