ज्यूरिख | फीफा ने घोषणा की है कि चीनी मैच अधिकारी मा निंग, झोउ फेई, झांग चेंग और फू मिंग, मोरक्को में होने वाले फीफा क्लब विश्व कप के उद्घाटन मैच में अंपायरिंग करेंगे। मा, मिस्र के अल अहली काहिरा और न्यूजीलैंड के ऑकलैंड सिटी के बीच बुधवार के मैच में रेफरी होंगे, जबकि झोउ और झांग सहायक रेफरी के रूप में काम करेंगे। पहली बार एक चीनी रेफरी टीम टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेगी, साथ ही फू खेल के सहायक वीडियो सहायक रेफरी होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
2022 फीफा क्लब विश्व कप 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
--आईएएनएस
एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन
WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने गुजरात ज्वायंट्स को तीन विकेट से दी मात
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
Daily Horoscope