चेन्नई| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब चेन्नइयन एफसी ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले ताजिकिस्तान के फातखुलो फातखुलोव के साथ करार करने की गुरुवार को घोषणा की। आईएसएल में दो बार खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नइयन ने फातखुलोव के साथ 2020-21 सीजन के लिए करार किया है। वह पहली बार भारत में खेलेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
30 वर्षीय फातखुलोव ताजिकिस्तान के लिए सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय सीनियर टीम के लिए अब तक 68 मैच खेले हैं। वह ताजिकिस्तान की शीर्ष फुटबाल लीग की टीम एफके खुजांद के लिए खेलते रहे हैं।
फातखुलोव ने कहा, " मैंने चेन्नइयन एफसी के बारे में बहुत कुछ सुना है और पिछले सीजन के कई मैच देखे हैं। सीएफसी शानदार प्रशंसकों के साथ भारत के सबसे बड़े क्लबों में से एक है। इसलिए जब यह कदम उठाने का अवसर आया, तो मैंने एक बार भी नहीं सोचा। मैं वास्तव में अपने नए साथियों से मिलने को लेकर उत्साहित हूं।"
- -आईएएनएस
सिडनी में सुरक्षाकर्मी ने भारतीय दर्शक पर की थी नस्लीय टिप्पणी
मोज एप के 10 करोड़ से भी अधिक यूजर्स
ऑफ स्टंप के बाहर दरार पर गेंद करने की कोशिश करेंगे : लॉयन
Daily Horoscope