• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंडीगढ़ के कोचिंग मास्टरस्ट्रोक ने फिलीपींस को एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप में पहुंचाया

Chandigarhs coaching masterstroke leads Philippines to AFC U-17 Womens Asian Cup - Football News in Hindi

चंडीगढ़। भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। मिनर्वा एकेडमी से जुड़े भारतीय कोच प्रद्युम रेड्डी और सुरिंदर सिंह की कोचिंग में फिलीपींस की अंडर-17 महिला राष्ट्रीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एएफसी अंडर-17 महिला एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने क्वालिफिकेशन चरण में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरिया को 5–0, ताजिकिस्तान को 2–0 और मलेशिया को 4–0 से हराया। इन जीतों ने न केवल दक्षिण-पूर्व एशियाई फुटबॉल में नया इतिहास रचा, बल्कि भारतीय कोचिंग की क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। यह पहला मौका है जब भारतीय कोचों के नेतृत्व में किसी विदेशी राष्ट्रीय टीम ने एशियाई महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है।
यह सफलता मिनर्वा एकेडमी (भारत) और मकाती फुटबॉल क्लब (फिलीपींस) के बीच साझेदारी का परिणाम है। फिलीपींस टीम के मैनेजर होसे लुइस “सेलू” लोज़ानो ने मिनर्वा की कोचिंग फिलॉसफी और अनुशासनात्मक प्रणाली से प्रभावित होकर इस सहयोग की शुरुआत की। मिनर्वा एकेडमी के संस्थापक रंजीत बाजाज की सिफारिश पर लोज़ानो ने प्रो-लाइसेंसधारी कोच सुरिंदर सिंह और प्रद्युम रेड्डी को टीम की कमान सौंपी।
भारतीय कोचों के नेतृत्व में फिलीपींस टीम ने मैदान पर शानदार बदलाव दिखाया — सटीक डिफेंस, संगठित खेल और धारदार अटैक के साथ यह टीम पूरी तरह बदली हुई नजर आई।
मिनर्वा एकेडमी, जो पहले ही गॉथिया कप (स्वीडन), डैना कप (डेनमार्क) और नॉर्वे कप (ओस्लो) जैसे विश्वस्तरीय युवा टूर्नामेंट जीत चुकी है, अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपनी कोचिंग फिलॉसफी को निर्यात करने में भी सफल रही है।
मिनर्वा के संस्थापक रंजीत बाजाज ने कहा, “यह केवल एक क्वालिफिकेशन नहीं है, बल्कि यह प्रमाण है कि भारतीय कोचिंग अब विश्व स्तर पर नेतृत्व और प्रेरणा देने में सक्षम है। हमारा सिद्धांत — अनुशासन, विकास और दृढ़ता — अब सीमाओं से परे गूंज रहा है।”
फिलीपींस टीम अब एएफसी अंडर-17 महिला एशियन कप की तैयारी में जुटी है, और यह पल भारत के लिए गर्व का क्षण बन गया है — यह साबित करते हुए कि भारतीय फुटबॉल की सोच, रणनीति और कोचिंग अब एशिया ही नहीं, बल्कि दुनिया में अपनी छाप छोड़ रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chandigarhs coaching masterstroke leads Philippines to AFC U-17 Womens Asian Cup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, indian football, the u-17 womens national team, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved