बर्लिन| पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को घरेलू मैदान में बार्यन म्यूनिख के खिलाफ यूएफा चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में भले ही 0-1 से हार का सामना करना पड़ा हो इसके बावजूद पीएसजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। डीपीए रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बार्यन म्यूनिख को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो गोल करने थे लेकिन उसने इस मैच में एक ही गोल किया और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएसजी की टीम तीसरी बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची है और इसके साथ ही उसने पहली बार इसका खिताब जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इससे पहले, बार्यन म्यूनिख की ओर से एरिक मैक्सिम चोउपो मोटिंग ने 40वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
बार्यन म्यूनिख ने इस बढ़त को पहले हॉफ में बरकरार रखा और पीएसजी को गोल करने नहीं दिया। दूसरे हॉफ में पीएसजी ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
निर्धारित समय तक पीएसजी बराबरी हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन पहले मैच में मिली जीत के बाद दोनों टीमों के बीच एग्रिगेट 3-3 रहा और पीएजसी ने विरोधी टीम के मैदान पर अधिक गोल की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बनाई।
नेमार ने आरएमसी स्पोर्ट से कहा, "मैं बहुत खुश हूं। हमने यूरोपियन चैंपियन को बाहर किया है। पीएसजी एक अच्छी टीम है और अब हम सेमीफाइनल में हैं।"
-- आईएएनएस
रियल कबड्डी सीजन 3 का धमाकेदार आरंभ : शुरुआत का खेल सिंह सूरमा और चंबल पाइरेट्स ने जीता
उज्बेकिस्तान से भिड़ंत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी अभियान की शुरुआत, लेकिन फोकस स्वर्ण पर बरकरार
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रोटेशन से मदद मिलती है : मोहम्मद शमी
Daily Horoscope