पेरिस| मैनचेस्टर सिटी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले लेग में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 2-1 से हरा दिया। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात यहां खेले गए मुकाबले में कप्तान मार्न्होस ने 15वें मिनट में गोल करके पीएसजी को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की और 64वें मिनट में कप्तान केविन डि ब्रूएन के गोल की बदौलत स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिटी ने इसके बाद 71वें मिनट में रियाद महारेज के फ्री किक पर किए गए गोल के दम पर 2-1 की बढ़त बना ली और फिर उसने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पीएसजी को इस मैच में 77वें मिनट के बाद से अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा क्योंकि इद्रिसा गुएये को रेड कार्ड दिखाया गया था।
मैनचेस्टर सिटी और पीएसजी के बीच दूसरे लेग का मुकाबला अगले मंगलवार को खेला जाएगा। वहीं, चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।
- -आईएएनएस
ऑल इंडिया जेपी अत्रेय क्रिकेट टूर्नामेंट: मिनर्वा एकेडमी ने रिलायंस इंडिया को 87 रन से रौंदा
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope