बेलग्रेड। सर्बिया के क्लब रेड स्टार बेलग्रेड ने यहां यूरोपीय चैंपियंस लीग के ग्रुप-सी के एक मुकाबले में उलटफेर करते हुए इंग्लैंड के शीर्ष क्लबों में से एक लिवरपूल को 2-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार देर रात मिली इस हार के कारण लिवरपूल की टीम तालिका में छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है। पहले पायदान पर मौजूद नेपोली के भी छह अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के आधार पर पहले स्थान पर काबिज है। अपने घरेलू मैदान पर सर्बियाई क्लब ने दमदार शुरुआत की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेहमान टीम के डिफेंस को बेलग्रेड के अटैक से परेशानी हुई और 22वें मिनट में टीम गलती कर बैठी। फॉरवर्ड खिलाड़ी मिलान पावकोव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच का पहला गोल दागा। लिवरपूल इस झटके से उबर पाती कि 29वें मिनट में पावकोव ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से धमाकेदार गोल करते हुए मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ में लिवरपूल ने बेहतर खेल दिखाया और मोहम्मद सलाह को गोल करने के मौके भी मिले लेकिन वह अपनी टीम की वापसी कराने में सफल नहीं हो पाए।
मैच के बाद लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने कहा, मैं ऐसे कुछ मैच देख चुका हूं और ऐसे मुकाबलों में अपनी चमक को पाना मुश्किल होता है। हमने विरोधी टीम के लिए मैच आसान कर दिया। मैं यह नहीं कह रहा कि दो मैच हारना बहुत गंभीर स्थिति है लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो।
चैंपियंस लीग : एटलेटिको मेड्रिड ने डॉर्टमंड को हराया
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope