बर्न (स्विट्जरलैंड)। फ्रांस के साथ इस वर्ष रूस में फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाले पॉल पोग्बा के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एच के एक मुकाबले में स्ट्जिरलैंड के क्लब यंग बॉयज को 3-0 से मात दी। बीबीसी के अनुसार, बुधवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में पॉल पोग्बा ने दो जबकि एक अन्य फ्रेंच खिलाड़ी एंथोनी मार्शिएल के एक गोल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोल करने के अलावा पोग्बा ने मिडफील्ड में अहम भूमिका निभाई। युनाइटेड ने मैच की शुरुआत से ही मेजबान टीम पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, पहला गोल करने में युनाइटेड ने 35 मिनट का समय लिया। पोग्बा ने 18 गज की दूरी से दमदार गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
पहला हाफ खत्म होने से पहले 44वें मिनट में युनाइटेड को पेनल्टी किक मिली जिसे गोल में बदलकर पोग्बा ने युनाइटेड की बढ़त को 2-0 कर दिया। इंग्लिश क्लब ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखा। 66वें मिनट में मार्शिएल ने तीसरा गोल करके युनाइटेड की जीत सुनिश्चित कर दी।
रोनाल्डो को रेड कार्ड, पजानिक की बदौलत जीता जुवेंतस
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope