• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

चैंपियंस लीग : रियल मेड्रिड को हैट्रिक से रोकना चाहेगा लिवरपूल

कीव (यूक्रेन)। यूरोपीय फुटबॉल की सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिता-चैम्पियंस लीग के इतिहास में सबसे सफल स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड शनिवार रात यहां के ओलंपिस्की स्टेडियम में 13वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा जबकि इस सीजन में शानदार फॉर्म में चले रहे अपने फॉरवर्ड खिलाडिय़ों के दम पर इंग्लिश क्लब लिवरपूल दिग्गज खिलाडिय़ों से सजे रियल को लागातर तीसरी बार खिताब तक पहुंचने से रोकना चाहेगा।

लिवरपूल ने पांच बार चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन बीते 13 सालों से वे इस खिताब तक नहीं पहुंच सका है। वर्ष 2007 में लिवरपूल अंतिम बार फाइनल में पहुंचा था लेकिन इटली के क्लब एसी मिलान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। इससे भी अहम बात यह है कि शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद लिवरपूल ने इस सीजन में एक भी खिताब नहीं जीता है और इस लिहाज से उस पर खुद को साबित करने का दबाव है।

फुटबॉल जगत में दोनों टीमें अपने दमदार अटैक के लिए प्रसिद्ध हैं। रियल में जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो, करीम बेंजेमा और गैरेथ बेल जैसे स्टार हैं तो वहीं इंग्लिश क्लब के पास मो सलाह, रोबटरे फिर्मिनो और सादियो माने हैं। इन तीनों ने चैम्पियंस लीग के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 गोल मारने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। रियल के करिश्माई फॉरवर्ड रोनाल्डो लिवरपूल के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

उन्होंने इस सीजन में चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा 15 गोल दागे हैं और अहम मौकों पर रियल को जीत दिलाई है। रोनाल्डो के अलावा बेंजेमा एवं बेल से भी इंग्लिश क्लब की डिफेंस को सर्तक रहना होगा। फारवर्ड खिलाडिय़ों के अलावा लिवरपूल अपनी विरोधी टीम के मिडफील्ड में मौजूद टोनी क्रूस एवं कैसिमीरो जैसे खिलाडिय़ों के कौशल से भी वाकिफ है, जो रियल को एक विजेता टीम बनाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Champions League : Liverpool wants to stop Real Madrid hat trick
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: champions league, liverpool, real madrid, hat trick, liverpool vs real madrid, cristiano ronaldo, mohamed saleh, spain, england, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved