मैनचेस्टर। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने गुरुवार देर रात यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड को 1-0 से मात दी। इंग्लिश क्लब के डिफेंडर लूक शॉ ने मुकाबले में ऑन गोल किया और बार्सिलोना को दूसरे लेग के मैच में अहम बढ़त दे दी। बीबीसी के अनुसार, युनाइटेड को पहली बार अपने घरेलू मैदान पर चैम्पियंस लीग के लगातार तीन नॉकआउट मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच की शुरुआत बार्सिलोना के लिए बेहतरीन रही। मेहमान टीम ने पहले मिनट से ही अटैक करने पर भरोसा दिखाया और युनाइटेड के डिफेंस पर दबाव बनाया। बार्सिलोना ने 12वें मिनट में अटैक किया और 18 गज के बॉक्स के अंदर से स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने हेडर लगाया। गेंद शॉ से लगकर गोल में चली गई, लेकिन रेफरी ने ऑफ साइड का निर्णय लिया।
इसके बाद, वीएआर की मदद ली गई जिससे मेहमान टीम को बढ़त मिल गई। युनाइटेड ने एक गोल से पिछडऩे के बाद अपने खेल को बेहतर किया। खासकर, मेजबान टीम के खिलाडिय़ों ने अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी को कोई खतरनाक मूव बनाने या गोल करने का मौका नहीं दिया।
अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का धमाल: जीते 17 पदक, रोहतक साईं सेंटर के 10 बॉक्सर बने पदक विजेता
कूच बिहार टाफी मैच: मेघालय 218 रनों पर ढेर, चंडीगढ़ ने बनाये 38/1
निशंक ने दिल्ली को 276 रनों पर समेटा, चंडीगढ़ ने बनाए 63/1
Daily Horoscope