बार्सिलोना। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने चार साल बाद चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बार्सिलोना ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 4-0 के एग्रीगेट स्कोर से मात दे अंतिम-4 में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मैच में बार्सिलोना ने युनाइटेड को 3-0 से मात दी जिसमें अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने दो गोल किए। मैच के पहले चरण में बार्सिलोना ने युनाइटेड को 1-0 से हराया था। मेसी ने 16वें मिनट में एशले यंग के गलत पास को लिया और अपनी टीम के लिए गोल किया।
चार मिनट बाद मेसी ने बॉक्स के बाहर से एक और शानदार शॉट मार बार्सिलोना को 2-0 से आगे कर दिया। स्पेनिश क्लब ने तीसरा गोल दूसरे हाफ में किया। यहां फिलिप कोटिंहो ने अपना खाता खोला। सेमीफाइनल में बार्सिलोना का सामना पोटरे या लिवरपूल से होगा।
जर्मन लीग : बायर्न ने पहले स्थान पर किया कब्जा
अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
Daily Horoscope