लंदन। स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से किए गए गोल के दम पर बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग के अंतिम-16 दौर में खेले गए पहले चरण के मैच में चेल्सी को ड्रॉ पर रोका। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी और बार्सिलोना के बीच स्टैम्फोर्ड ब्रिज स्टेडियम में खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। इसके बाद दूसरे हाफ में विलियन ने 62वें मिनट में गोल कर चेल्सी का खाता खोला। चेल्सी ने बार्सिलोना को गोल करने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया, लेकिन 75वें मिनट में मेसी ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
इसके बाद, दोनों टीमों ने गोल दागने की काफी कोशिश की। हालांकि, दोनों ही टीमें इसमें असफल रहीं और इस कारण यह मैच 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस लीग अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण का मैच 14 मार्च को कैम्प नाउ स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन
WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने गुजरात ज्वायंट्स को तीन विकेट से दी मात
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
Daily Horoscope