• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोपा अमेरिका : पराग्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ब्राजील

Brazil in Copa America semis after beating Paraguay - Football News in Hindi

पार्टो एलेग्रे (ब्राजील)। ब्राजील ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में पैराग्वे को 4-3 (0-0) से मात देकर कोपा अमेरिका-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वर्ष 2007 में आखिरी बार ब्राजील ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। पराग्वे ने 2011 और 2015 में पेनाल्टी शूटआउट में ब्राजील को मात दी थी।

समचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस मैच में ब्राजील के लिए विलियन, माक्र्विन्होस, फिलिप कोटिन्हो ओर गेब्रियल जेसुस ने पेनाल्टी शूटआउट में गोल किए।

पराग्वे की ओर से गुस्तावो गोमेज ने पहले मौका गंवाया जबकि मिगुएल अल्मिरोन, ब्रूनो वाल्डेज ओर रोड्रिगो रोजास ने गोल किए। हालांकि, डेर्लिस गोंजालेज ने शूटआउट में आखिरी पेनाल्टी जाया कर दी और ब्राजील की टीम अंतिम-4 में प्रवेश करने में कामयाब रही।

मैच में पूरी तरह से ब्राजील का दबदबा देखने को मिला। मेजबान टीम ने गेंद को अधिक समय तक अपने नियंत्रण रखते हुए पराग्वे पर लगातार दबाव बनाया।

मेजबान टीम ने पूरे मैच में कुल 70 प्रतिशत बॉल पाजेशन रखा और पराग्वे के खिलाफ गोल करने के कुल 26 प्रयास किए जिसमें से आठ ऑन टार्गेट रहे।

पराग्वे के गोलकीपर रोबर्टो ‘गटीटो’ फर्नांडेज ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया और निर्धारित समय में गोल नहीं होने दिया। दूसरे हाफ में 58वें मिनट में मेहमान टीम को झटका लगा।

ब्राजील के स्ट्राइकर रोबर्टो फिर्मिनो को गिराने के लिए फैबियन बाल्बुएना को रेड कार्ड मिला, लेकिन पराग्वे ने निर्धारित समय में विपक्षी टीम को गोल नहीं करने दिया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Brazil in Copa America semis after beating Paraguay
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brazil, copa america, paraguay, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved