सेविले| थॉरगन हजार्ड के पहले हॉफ में किए गए एकमात्र गोल की बदौलत विश्व की नंबर-1 टीम बेल्जियम ने गत विजेता पुर्तगाल को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हजार्ड ने पहला हॉफ खत्म होने से ठीक पहले 42वें मिनट में गोल कर बल्जियम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद बेल्जियम ने एक ओर जहां इस बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश की तो वहीं अंत तक पुर्तगाल ने बढ़त हासिल करने की कोशिश की।
लेकिन बेल्जियम ने पुर्तगाल को बराबरी करने से रोके रखा और जीत हासिल की।
बेल्जियम का सामना अब इटली से दो जुलाई को होगा जिसने अबतक टूर्नामेंट में अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारा है।
हजार्ड ने कहा, "यह एक शानदार गोल था और हमने इसकी मदद से गत विजेता को हराया। आज का मुकाबला फाइनल की तरह था। अब इटली से मुकाबला है जो काफी मुश्किल मैच होने वाला है।"
--आईएएनएस
खेलो इंडियाः टी-10 क्रिकेट में ग्राम पंचायत टीमों का दबदबा, रामपुरा, खेमरा, धोमरी विजयी
भारत ने सुबह के सत्र में चार विकेट झटके
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - चूरू की रितु कुमारी ने जीता शॉट पुट में ब्रोंज मेडल
Daily Horoscope