पेरिस (ग्रीस)। बेल्जियम ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर में जीत हासिल कर अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश कर लिया है। इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाली बेल्जियम पहली यूरोपीय फुटबॉल टीम है। करैस्काकिस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेल्जियम ने ग्रीस को 2-1 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, इस मैच में जीत हासिल करना बेल्जियम के लिए आसान नहीं था। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में जान वटरेंगहेन (70वें मिनट) ने गोल कर बेल्जियम का खाता खोला। इसकी प्रतिक्रिया में ग्रीस के लिए अगले तीन मिनट में जेका ने गोल किया।
इसके एक मिनट बाद ही मेउनिएर से मिले पास को रोमेलु लुकाकु (74वें मिनट) ने सफल रूप से ग्रीस के गोल पोस्ट में पहुंचाकर बेल्जियम को 2-1 से जीत दिलाई। बेल्जियम के अलावा, मेजबान रूस, ब्राजील, मेक्सिको, ईरान और जापान भी विश्व कप में खेलने की योग्यता हासिल कर चुके हैं।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope