बार्सिलोना। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना चाहता है कि दुनिया के महान फुटबॉल खिलाडी लियोनेल मेसी हमेशा के लिए क्लब से जुड़े रहें। क्लब अध्यक्ष मारिया बाटरेमेऊ ने यह बात कही। ईएसपीएन ने बाटरेमेऊ के हवाले से बताया, मेसी एक क्लब के लिए समर्पित हैं। यह उनके मैदान पर खेलने से कहीं बड़ी बात है, बार्सिलोना के साथ उनका रिश्ता हमेशा रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैं पेले के उदाहरण का उपयोग करता हूं जो हमेशा सांतोस के लिए ही खेले। हम चाहते हैं कि मेसी हमेशा बार्सिलोना में ही रहे, चाहे वे खेलें या अन्य कार्य करें (संन्यास के बाद)। बाटरेमेऊ ने कहा कि हम चाहते हैं कि उनका करियर लंबा हो ताकि हम उसका आनंद लेते रहें। मेसी सीमाओं को पार करने में कामयाब हुए हैं। हर व्यक्ति उनसे प्यार करता है और विपक्षी टीम के मैदान पर भी दर्शक उन्हें देखकर तालियां बजाते हैं।
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope