मेड्रिड। अपने स्टार खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार की ओर से किए गए गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने एलावेस को हरा तीसरी बार कोपा डेल रे खिताब पर कब्जा जमाया। शनिवार रात खेले गए इस फाइनल मैच में बार्सिलोना ने एलावेस को 3-1 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग चैम्पियनशिप में हारने और यूईएफए कप क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद बार्सिलोना का इस खिताब को जीतना बेहद जरूरी थी। वह अपने मुख्य कोच लुइस एनरीक को शानदार विदाई देना चाहता था।
बार्सिलोना ने पहले हाफ में ही तीन गोल दागकर अपनी जीत पक्की कर ली थी। नेमार की ओर से मिले पास से मेसी ने 30वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला। इसके तीन मिनट बाद ही थियो हर्नादेज ने एलावेस के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope