बार्सिलोना। स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना एफसी ने मंगलवार को अपने पूर्व स्टार खिलाड़ी नेमार के खिलाफ अनुबंध के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है और उनसे एक करोड़ डॉलर की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्लब ने यह भी मांग की है कि नेमार ने पिछले वर्ष अनुबंध को बढ़ाए जाने के समय जो राशि ली थी वह उसे वापस करें। क्लब ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मन के साथ करार करने के बाद नेमार को बाय-आउट नियम के तहत 26.1 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा है।
बार्सिलोना ने एक बयान में कहा, क्लब नेमार जूनियर से अनुबंध तोडऩे के कारण उस राशि को वापस मांगता है, जो उन्हें करार बढ़ाए जाने पर दी गई थी। इसके अलावा 85 लाख यूरो क्लब की छवि खराब करने और 10 प्रतिशत के एरियर की मांग करता है।
रियो ओपन 2024 में भाग लेंगे कार्लोस अल्कराज
रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर तीन मैच का प्रतिबंध
एशियाई खेल : ज्योति, ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड; 71 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का नया रिकॉर्ड
Daily Horoscope