मेड्रिड। बार्सिलोना ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसने पिछले सीजन 2016-17 में रिकॉर्ड कमाई की है। एक जुलाई 2016 से 30 जून 2017 तक स्पेनिश क्लब ने 70.8 करोड़ यूरो (81.823 करोड़ डॉलर) की कमाई की है। क्लब ने अपने बजट से 1.3 करोड़ यूरो (1.50 करोड़ डॉलर) की अतिरिक्त कमाई की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैदान पर बार्सिलोना के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा। उसे चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जुवेंतस से मिली हार के बाद बाहर होना पड़ा और इसके बाद रियल मेड्रिड ने उसे स्पेनिश लीग की दौड़ से भी बाहर कर दिया। हालांकि, वित्तीय रूप से क्लब के लिए सीजन शानदार रहा।
बार्सिलोना ने अपनी कमाई में 1.8 करोड़ यूरो (2.81 करोड़ डॉलर) का लाभ दर्शाया है। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट में यह सामने आया है कि यह विकास बरकरार रहेगा और 2021 तक क्लब 100 करोड़ यूरो (115.6 करोड़ डॉलर) की कमाई कर सकता है। फोब्र्स पत्रिका के हालिया लेख में बार्सिलोना को विश्व का चौथा सबसे मूल्यवान क्लब दर्शाया गया है।
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
Daily Horoscope