बार्सिलोना। मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां स्पेनिश लीग के 31वें दौर के मैच में एटलेटिको मेड्रिड को 2-0 से पराजित किया। इस मुकाबले के 28वें मिनट में स्ट्राइकर एटलेटिको के स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा को रेड कार्ड मिला जिसके बाद मेहमान टीम को 10 खिलाडिय़ों से ही खेलना पड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीबीसी के अनुसार, इस अहम जीत ने 2018-19 सीजन में भी बार्सिलोना का चैम्पियन बनना लगभग तय कर दिया है। तालिका में पहले पायदान पर काबिज बार्सिलोना के 73 अंक हो गए हैं जबकि एटलेटिको 62 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
मेहमान टीम ने बेहतरीन डिफेंस किया और 29वें मिनट में कोस्टा को रेड कार्ड मिलने के बावजूद बार्सिलोना को गोल नहीं करने दिया। कोस्टा ने रेफरी के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
कोच कुमार संगकारा के प्रेरणादायक शब्दों ने मुझे प्रेरित किया : बटलर
युवा खिलाड़ियों के पास अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत : संगकारा
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope