बार्सिलोना। आखिरी मिनट में बेहतरीन गोल के दम पर लुइस सुआरेज ने स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को इंग्लिश क्लब आर्सेनल के खिलाफ 2-1 से जीत दिला 54वें जॉन गैम्पर ट्रॉफी का खिताब दिला दिया। यह मैच सीजन से पहले दोस्ताना मैच के रूप में खेला जाता है। बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी, अटुरेरो विडाल और ब्राजील के कोटिन्हो ने मैदान पर कदम नहीं रखा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच का पहला गोल हालांकि इंग्लिश क्लब ने किया। 36वें मिनट में अबुमेयांग ने गोल कर आर्सेनल को 1-0 से आगे कर दिया था। बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वालर्वेडे ने कुछ बदलाव किए और टीम ने दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया। स्पेनिश क्लब का खाता आर्सेनल के एनस्ले मेटलैंड द्वारा किए गए आत्मघाती गोल के दम पर किया गया।
एनस्ले ने 69नें मिनट में इस आत्मघाती गोल के दम पर बार्सिलोना को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के बराबरी पर समाप्त होने की उम्मीद लग रही थी लेकिन सर्जी रोबेटरे ने सुआरेज को गेंद दी और उरुग्वे के इस खिलाड़ी ने अंतिम मिनट में आए मौके को भुनाते हुए बार्सिलोना को जीत दिलाई।
इन्होंने नेमार की वापसी की खबरों को किया खारिज
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope