मैड्रि़ड। फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोआन लापोर्टा ने कहा है कि
उन्हें भरोसा है कि लियोनल मैसी क्लब के साथ नया अनुबंध साइन करेंगे। मैसी
का क्लब के साथ अनुबंध खत्म हुए करीब एक महीने से ऊपर हो चुका है और वह
किसी और क्लब के साथ जाएं इससे पहले क्लब और मैसी के एजेंट इस अनुबंध को दो
सप्ताह के भीतर ही नए सीजन की शुरूआत से पहले करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिलहाल,
मैसी इबीजा में छुट्टी मना रहें है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार,
लापोर्टा ने कहा कि वह जब भी मैसी के बारे में सोचते हैं उन्हें अच्छा सपना
आता है।
उन्होंने आगे कहा, हम लोग पूरा प्रयास कर रहें जिससे मैसी
को यहां लाया जा सके। मैसी भी यही चाहते हैं कि वह क्लब के साथ रहे और इस
बात की मैं काफी प्रशंसा करता हूं। (आईएएनएस)
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : लवलीना बोर्गोहेन ने भारत के लिए चौथा स्वर्ण जीता
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
Daily Horoscope