• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना विश्व कप चैंपियन, काम न आई एम्बाप्पे की हैट्रिक

Argentina World Cup champion after defeating France 4-2 in penalty shootout, Mbappe hat-trick did not work - Football News in Hindi

लुसैल/कतर, । कतर में फीफा वल्र्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता बन गई है। फाइनल में अर्जेटीना और फ्रांस के बीच बेहद की रोमांचक मुकाबला हुआ। पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना। लियोनल मेसी के लिए शायद ही इससे बेहतर विदाई और कुछ हो सकती थी। फाइनल में अर्जेटीना की जीत के साथ ही फ्रांस का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। पहला हाफ अर्जेटीना के नाम रहा तो दूसरा हाफ फ्रांस ने कमाल खेला। 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने पर अर्जेटीना और फ्रांस के बीच मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। एक्स्ट्रा टाइम भी बड़ा ही मजेदार हुआ, एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने गोल दागकर अर्जेटीना ने 3-2 से बढ़त बना ली। इसके कुछ ही देर बाद किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया। स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। इसके बाद विश्व कप का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकला। लियोनल मेसी की अर्जेटीना ने 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया।

अब बात पेनल्टी शूटआउट के रोमांच की करते हैं। सबसे पहले (1-0) फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पेल ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागा । उसके बाद (1-1) अर्जेटीना के लियोनल मेसी ने लेफ्ट साइड गोल दागा। फिर (1-1) फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान का शॉट अर्जेटीना के गोलकीपर ने रोक लिया। उसके बाद बारी अर्जेटीना की आई (2-1) पाउलो डीबाला ने गोल दाग दिया, फिर (2-1) फ्रांस के औरेलियन चौमेनी पेनल्टी मिस कर गए। पेनल्टी शूटआउट अर्जेटीना के लिए बहुत अच्छा रहा, अर्जेटीना के लीएंड्रो पेरेडस ने गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया एक बार फिर मैच में उम्मीद जगी जब फ्रांस के रांडल कोलो मुआनी ने गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया। अब बारी थी फ्रांस के गोलकीपर की लेकिन अर्जेटीना के गोंजालो मोंटिएल (4-2) ने गोल दागकर अर्जेटीना को 36 साल बाद फीफा वल्र्ड कप का चैंपियन बना दिया।

90 मिनट में दोनों टीमों से 4 (2 अर्जेटीना/2 फ्रांस) गोल आए थे। पहले हाफ में अर्जेटीना रहा हावी तो दूसरे हाफ में फ्रांस ने कमाल दिखाया। अर्जेटीना के लिए फस्र्ट हाफ के 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा, और मैच को मजेदार बना दिया। उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। यहां भी पहला हाफ बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने गोल दागकर अर्जेटीना ने 3-2 से बढ़त बना ली। फिर किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया। स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। अंत में मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकला और अर्जेटीना फीफा विश्व कप 2022 का चैंपियन बन गया।

दोनों ही टीमें इस फाइनल मुकाबले से पहले तक 2-2 बार वल्र्ड कप जीतने वाली टीमें थी, फीफा विश्व कप 2022 जीतने के साथ ही अर्जेटीना तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम बन चुकी है, इससे पहले अर्जेटीना ने 36 साल पहले आखिरी बार वल्र्ड कप जीता था और अब 36 साल बाद एक बार फिर अर्जेटीना को जश्न मनाने का मौका मिला है और यह जश्न बहुत बड़ा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Argentina World Cup champion after defeating France 4-2 in penalty shootout, Mbappe hat-trick did not work
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: argentina world cup champion, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved