रोम। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा कि उन्होंने नेप्लस की मानद नागारिकता हासिल करने के लिए धन लेने का कोई आग्रह नहीं किया था। माराडोना ने संवाददाताओं से कहा कि मैं अपनी मां की कसम खाता हूं जो मुझे स्वर्ग से देख रही है कि किसी ने भी मुझसे धन की बात नहीं की, किसी ने भी नहीं। जब नागरिकता का प्रस्ताव मुझे मिला तो मैंने उसे तुंरत मंजूर कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
56 वर्षीय माराडोना ने नेप्लस में एक कार्यक्रम में कहा कि भला, हमेशा धन मांगना जरूरी ही क्यों है? मेरे लिए ऐसा नहीं है। माराडोना नेपल्स में एक समारोह के दौरान यह सम्मान हासिल करेंगे।
उन्होंने समाज में धन की जरूरत से ज्यादा अहमियत पर अफसोस जताते हुए कहा, मैं उस शख्स से मिलना चाहूंगा जिसने कहा है कि मैं यहां 260953 डॉलर कमाने आया हूं और मैं उसके मुंह पर थूकना चाहूंगा। सम्मान मिलने की पूर्व संध्या पर माराडोना ने कहा कि उनका इस शहर के साथ 1984 से ही खास रिश्ता रहा है जब उन्होंने नेपोली क्लब के साथ करार किया था।
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope