फातोर्दा (गोवा)| एएफसी चैम्पियंस लीग के अपने अंतिम मुकाबले में एफसी गोवा को अल वहदा के हाथों 0-2 से हार मिली। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस मैच में एफसी गोवा अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों और कोच जुआन फेरांडो के बगैर मैदान पर उतरा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन सब तमाम बातों के बावजूद एफसी गोवा ने वहदा को पहले हाफ में कोई गोल नहीं करने दिया। मैच का पहला गोल 61वें मिनट में हुआ। ऐसा लगा कि एफसी गोवा सिर्फ एक गोल के अंतर से मैच हारेगा लेकिन अंतिम मिनट में गोल करके वहदा ने यह मैच 2-0 से जीत लिया।
वहदा के लिए मैच का पहला गोल उमर खिरिबिन ने 61वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल 90वें मिनट मोहम्मद बारक्वेश ने किया।
--आईएएनएस
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
Daily Horoscope